किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो मेरा पहला प्रयास- वीरेंद्र लंबरदार

किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो मेरा पहला प्रयास-  वीरेंद्र लंबरदार

 किसान खरीफ की फसलों की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं किसानों को इस समय सिंचाई के लिए पर्याप्त लाइट की जरूरत रहती है किंतु देखने में यह आया है कि विद्युत कटौती एवं ट्रांसफार्मर जलने की वजह से किसानों को समय पर लाइट नहीं मिल पा रही जिसकी वजह से किसानों की समय पर सिंचाई नहीं हो पा रही किसान सिंचाई से संबंधित अपनी समस्या लेकर  विधायक वीरेंद्र सिंह  लंबरदार के पास पहुंचे  किसानों के दर्द को समझते हुए  विधायक वीरेंद्र लंबरदार ने बंडा एवं शाहगंढ के विद्युत मंडल के अधिकारियों की बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस में बुलाई और कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारी स्वयं किसानों के जन प्रतिनिधियों के फोन उठाएं और उनकी समस्याओं का हल करें देखने में यह आता है कि आप लोग अपने उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते जिसकी वजह से वह समस्याएं लेकर मेरे पास आते हैं आगे से इस बात का ध्यान रखें और सभी के फोन उठाएं और समस्याओं का हल करें और जहां-जहां भी ट्रांसफार्मर बदले जाना है अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर बदले जाएं ताकि किसानों को समय पर लाइट उपलब्ध हो और वह समय पर अपनी सिंचाई कर सकें स्थानीय विधायक से किसानों को क्षेत्र की जनता को बहुत आशाएं रहती हैं इसलिए सभी अधिकारी यह प्रयास करें की किसान और आम जनता लाइट के लिए परेशान ना हो इस अवसर पर खिरिया मगरधा,रामचंद्रपुरा,पजनारी, खोजमपुर,पाटन ,ककरट, बुढ़ना, बरेठी, पगरा, मानपुर,सेवड़ा, जालमपुर, सेमरारामचंद्र, गूगरा खुर्द महूना, रतनपुर,बंदरयाऊ ततरवारा, आदि ग्रामों पर विशेष तौर पर फोकस डाला गया। 
और जहां-जहां से भी लाइनमैन की समस्याएं सुनने में आ रही हैं वहां से लाइनमैन को अति शीघ्र हटाया जाए बंडा एसडीएम गगन विसेनने भी विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान सिंचाई के लिए लाइट की वजह से परेशान ना हो और उन्हें समय पर लाइट उपलब्ध  कराएं शीघ्र जहां ट्रांसफर बदले जाना है वह बदले जाएं ताकि किसान सिंचाई के लिए परेशान ना हो

Post a Comment

Previous Post Next Post