जल जीवन मिशन के सभी कार्य समय-सीमा मे पूर्ण करें।
सड़कों का री-रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें।
- सचिव श्री पी नरहरि
जल जीवन मिशन की जिला समीक्षा बैठक संपन्न।
जल जीवन मिशन की जिला समीक्षा बैठक, प्रमुख सचिव श्री पी नरहरि की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्देश दिए गए कि जल जीवन मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जिले में किए जा रहे कार्य समय-सीमा में एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कहीं से भी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी जवाबदेह होगा। साथ ही सड़कों का री-रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री पी नरहरि ने श्री सोनगरिया सीएनसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा समीक्षा में स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए कि मृदा लक्ष्य की पूर्ति समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ की जाए। बैठक में एमडी जल निगम श्री चौधरी द्वारा सभी महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया कि जो गांव डूब में चले गए हैं उनको शीघ्र से शीघ विस्थापित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी, समस्त जनपदों के सीईओ, जल निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सचिव श्री पी नरहरि द्वारा निर्देश दिए गए कि जो भी कार्य शेष रह गए हैं उनको एक माह में पूर्ण करें एवं हर सप्ताह प्रगति की समीक्षा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा की जाए। कार्य में जो भी कठिनाईयां आ रही हों उनको वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से पूर्ण करें। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समीक्षा बैठक में बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है और जो भी कार्य लंबित हैं उनको पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी श्री हेमंत कश्यप, जल जीवन मिशन से श्री गौरव सिंघई समस्त जिला अधिकारी मौजूद थे।