राष्ट्रीय संत श्री किशोर दास जी के अवतरण दिवस देश भर से पहुंचे शिष्य सिद्धधाम पड़रिया
बंडा,,,,,,,,,राष्ट्रीय संत श्री किशोर दास जी श्रीधाम वृन्दावन का अवतरण दिवस सिद्ध धाम पड़रिया में मनाया गया वृन्दावन धाम से आये कलाकारों द्वारा हजारों टन बेला फूल एवं गुलाब के फूलों से फूल बंगले का निर्माण कर पूरे पड़रिया धाम में स्थित प्राचीन श्री बिहारी जी के मंदिर को सजाया गया दिन भर चले कार्यक्रम में सुबह से ही शिष्य मंडल सदस्यों ने गुरुदेव संत किशोर दास जी का अभिषेक कर गुरु पूजन किया गया उसके पश्चात गुरुदेव को फूल बंगले में विराजमान किया गया जहाँ देश भर से आये शिष्यो ने गुरुदेव का आशीर्वाद लेकर अवतरण दिवस की बधाइयाँ दी वृन्दावन से आये कलाकारों एवं प्रख्यात गायक खनिज देव चौहान ने अपनी भजन प्रस्तुति से उपस्थित जन समुदाय का मनमोह लिया कार्यक्रम में दो दिन पहले से ही गुरुदेव के शिष्य मंडल का पहुंचना शुरू हो गया और आज सुबह से ही हजारों की संख्या में शिष्य मंडल ने गुरुदेव के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया गुरुदेव ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया गुरुदेव के अवतरण दिवस पर बुंदेलखंड ही नहीं देश के कई प्रांत से भी शिष्य मंडल पहुंचा और गुरुदेव का
आशीर्वाद प्राप्त किया सिद्ध धाम पड़रिया जो की एक ग्रामीण क्षेत्र है वहां पर हजारों भक्तों को एक साथ भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी शिष्य मंडल द्वारा की गई
जानकारी देते हुए सागर शिष्य मंडल सदस्य अनिल तिवारी अमित मिश्रा अनुराग प्यासी बंडा से पंडित जयनारायण तिवारी टीनू अग्निहोत्री अवधेश शर्मा हरिओम चतुर्वेदी दिनेश सोनी ने बताया कि पड़रिया धाम में लगभग पचास हजार से ज्यादा भक्तों के पहुंचने का अनुमान है भक्तों के प्रसादी एवं सभी व्यवस्थाएं शिष्य मंडल द्वारा ग्राम पड़रिया में ही की गई है
Tags:
mp