जनता की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता - प्रभारी सीएमओ पदम जैन
कलेक्टर के आदेश पर प्रभारी सीएमओ ने बण्डा नगर परिषद का पदभार सभाला
बण्डा। कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश पर बण्डा नगर परिषद के नवागत प्रभारी सीएमओ पदम कुमार जैन ने मंगलवार को नगर परिषद पहुंचकर पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राजेश सिघई शाहगढ मौजूद थे। पदभार ग्रहण करने की बाद नगर परिषद के स्टाफ एवं स्थानीय पत्रकारों का परिचय जाना और सौजन्य मुलाकात की , पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवागत सीएमओ पदम कुमार जैन ने कहा कि विकास के मामले में बण्डा नगर बहुत ही पीछे है, मेरी पहली प्राथमिकता है कि जनता की समस्याओं को हल करे इसके अलावा जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों के सहयोग से नगर व्याप्त समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा नगर में पेयजल की बहुत बड़ी गंभीर समस्या है जिसे हल करने का प्रयास करूंगा , वर्तमान में बंडा नगर में क्या-क्या समस्याएं हैं नगर परिषद की टीम के साथ जनता के बीच पहुंचकर जानेंगे एवं समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अन्य जगहों की अपेक्षा अपना बण्डा स्वच्छ व सुंदर बनेगा , इसके अलावा नगर परिषद के कर्मचारियों का उत्साह वर्धन करते हुए निडर होकर कार्य करने की बात ,कही उन्होंने आगे कहा आपको जो भी समस्या हो मैं आप लोगों के साथ तत् पर खड़ा रहूंगा। शाहगढ से भी ज्यादा समय में बण्डा में दूंगा ।
Tags:
सागर