*कमिश्नर, आईजी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ किया मतगणना स्थल का निरीक्षण*
सागर लोकसभा निर्वाचन की 4 जून को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है । इसी परिप्रेक्ष्य में आज सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत और पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पहुंचकर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए। संभागीय कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे । उन्होंने कहा कि प्रत्याशी एवं गणना अभिकर्ताओ के लिए भी आयोग के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। मीडिया कक्ष में भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी रखें जायें।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर भीषण गर्मी को देखते हुए एक अस्थाई अस्पताल भी तैयार किया जाए, जिसमें डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ एवं मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने मतगणना स्थल पर फायर ब्रिगेड की तैनाती करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि मतगणना स्थल पर संपूर्ण पुलिस बल तैनात किया जाएगा एवं पार्किंग स्तर पर भी पुलिस की जाएगी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्री गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग सहित समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
Tags:
सागर एमपी