समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे एसडीएम कार्यालय
बंडा ---मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से लगातार फैल रहे प्रदूषण को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार फैक्ट्री बंद को लेकर आंदोलन किया जा रहा है उसी के तहत आज समाजवादी पार्टी ने राजेश आठिया निवर्तमान प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी मुलायम यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में अनुविभागीय दंडाधिकारी को उद्घोषक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन में लेख है कि बंडा नगर के नजदीक स्थित मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से लगातार क्षेत्र में भारी मात्रा में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण ,मृदा प्रदूषण के साथ-साथ क्षेत्र में बदबू एवं अनेकों प्रकार की बीमारियां फैल रही है फैक्ट्री में एसिड के साथ-साथ खाद बनाई जा रही है एसिड बनने से एसिड युक्त पानी जमीन से रिश्ते हुए आसपास के जल स्रोतों में पहुंच गया है जिससे ग्रामीणों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई साथ ही चिमनियों से निकलने वाले धुएं से आसपास का वातावरण दूषित हो गया है एवं जनता को आंखों में जलन व सर दर्द की समस्याएं जैसी अनेक बीमारियां उत्पन्न हो रही है यदि शीघ्र ही फैक्ट्री को बंद नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब बंडा में भोपाल गैस त्रासदी जैसी बड़ी घटना घटित होगी फैक्ट्री पर कार्रवाई को लेकर जनप्रतिनिधि अधिकारी पूर्णताः मौन है ऐसा लग रहा है जैसे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मिली भगत से फैक्ट्री चल रही हो ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्ता हेमराज लोधी, त्रिलोक जोगी ,संतोष लोधी, रामस्वरूप यादव, भूपेंद्र आठिया, मंगल सिंह लोधी, गणेश आदिवासी, रमेश यादव आदि के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Tags:
banda DIST.sagar mp