➡️मातृ मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न
क्षेत्रीय संचालक डॉं. ज्योति चौहान की अध्यक्षता में आज संभागीय मातृ मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में संभाग के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एनएचएम भोपाल से श्रीमती सविता दुबे राज्य सलाहकार बी.एम.सी. से डॉं.जागृति नाहर, डॉं.निधि मिश्रा, डॉं.सुषीला यादव संयुक्त संचालक के साथ-साथ डी.सी.एम./डी.एच.ओ./चिकित्सा अधिकारी/नर्सिग अधिकारी उपस्थित हुयें।
उक्त बैठक में संभाग जिला सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ से 1-1 प्रकरणों का चयन किया जाकर उनकी समीक्षा की गई। निर्देष दिये गये कि आज बैठक में जो भी निषकर्ष निकल रहा है उसका पालन करें तथा कोषिश करें कि आपके जिले में गर्भवती माताओं की जॉंच समय पर एवं उन्हें उचित उपचार प्राप्त हों।
डॉं. ज्योति चौहान नें समीक्षा के दौरान निर्देष दिये गये उच्च जोखिम के लक्षण की तत्काल पहचान सुनिष्चित हो एवं उनकी एक जॉंच अनिवार्य रूप से स्त्री रोग विषेषज्ञ के माध्यम से कराई जावें, जिलो में ई-पी.एस.एम.ए. का संचालन निरंतर एवं नियमानुसार किया जावें। समस्त जॉंचो की ऐंट्री समय पर अनमोल पोट्रल पर दर्ज की जावें।
Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP
Tags:
सागर एमपी