पत्रकार की छवि की जा रही धूमिल एसडीओपी बंडा को दिया शिकायत पत्र

पत्रकार की छवि की जा रही धूमिल 
एसडीओपी बंडा को दिया शिकायत पत्र
प्रदेश सरकार लगातार पत्रकारों के हित की बात कर रही है पर मध्य प्रदेश में पत्रकारों पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं जहां पत्रकार क्षेत्र में खुलकर कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं ।

आपको बता दे सागर जिला के बंडा तहसील अंतर्गत हेमराज लोधी जो कि दैनिक इवनिंग मिरर व राष्ट्रीय समाचार न्यूज नाम से वेब पोर्टल संचालित करते हैं 

हेमराज लोधी ने बंडा एसडीओपी को एक शिकायत पत्र दिया है जिसमें उन्होंने बतलाया की धन सिंह लोधी जो कि अपने आप को लोधी क्रांति सेना का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कहते हैं व उनके साथी संदीप लोधी किशनपुरा जो अपने आप को कथित रूप से लोधी क्रांति सेना का जिला अध्यक्ष बताते हैं इन दोनों व्यक्तियों द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर हेमराज लोधी के खिलाफ झूठे बयान फैलाए जा रहे हैं । जिसमें उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह जिस नेता से भी मिलते हैं उनसे पैसे लेते हैं उन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पैसे लेने के आरोप धन सिंह लोधी ने लगाए है साथ ही संदीप लोधी ने भी कई झूठे आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे हैं  जिसको लेकर हेमराज लोधी ने एसडीओपी बंडा के पास जा कर उक्त व्यक्तियो पर कार्यवाही करने को लेकर गुहार लगाइ है  इससे पहले भी हेमराज लोधी को संदीप लोधी किशनपुरा द्वारा जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही थी जिसको लेकर भी हेमराज लोधी द्वारा बंडा एसडीओपी को ज्ञापन सोपा था लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते आज दिनांक तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post