जोगी समाज की बैठक संपन्न हुई
बंडा ---बंडा नगर के वार्ड क्रमांक 10 में जोगी समाज की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर कैलाश नारायण योगी उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें अपनी समाज को अन्य समाजों की भांति आगे बढ़ाना है एवं एकत्रित करना है हमारा समाज जोकि मुख्य रूप से फुटपाथ पर चूड़ियां एवं अन्य सामग्री बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है यही हमारी आजीविका चलाने का मुख्य स्रोत है अब हमें अपनी समाज को शिक्षा के क्षेत्र में एवं राजनीति के क्षेत्र में आगे लाना है तभी हमारा समाज विकास कर पाएगा और आगे बढ़ पाएगा जब हमारे समाज की बेटा बेटियां शिक्षित होगी तो समाज भी शिक्षित एवं जागरूक होगा बंडा में बहुत जल्द ही समाज के संगठन का विस्तार किया जाएगा एवं समाज का अध्यक्ष बनाया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से तिलोक जोगी ,सुरेंद्र जोगी ,महेंद्र जोगी महेश जोगी, महेंद्र जोगी, धर्मेंद्र जोगी मोंटी, राजा ,राहुल आदि समाज के लोग उपस्थित रहे
Tags:
सागर एमपी