विवाह समझौता नहीं, पवित्र संस्कार हैं
_
बेटियां दो परिवारों को आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं-मुख्यमंत्री श्री चौहान
सभी नव दंपत्ति को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअली दिया आशीर्वाद
_
विवाह समझौता नहीं, अपितु पवित्र संस्कार हैं । बेटियां दो परिवारों को आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं ।उक्त विचार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले के केसली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह समारोह में वर्चुअली शामिल होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए व्यक्त किए । इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ,पूर्व विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया,कलेक्टर श्री दीपक आर्य जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी सहित घराती- बराती मौजूद थे। केसली विकासखंड में
मुख्यमंत्री कन्या विवाह /निकाय समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कहा कि विवाह होने के बाद शरीर अवश्य दो होते हैं, किंतु आत्माएं एक होती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां खुश रहें, परिवार को खुशहाली प्रदान करें, यही मेरी मंगल कामना और शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कलेक्टर श्री दीपक आर्य को निर्देशित किया कि नव दंपत्ति को लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त बेटियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके, इसके लिए संबंधित अधिकारी पात्रता की शर्तों का परीक्षण करें । उनको पात्रता के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियों की शादी के लिए पहले परिवार चिंतित होता था, किंतु मैंने जब से मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह प्रारंभ कराया, तब से अब कोई भी परिवार विवाह के लिए चिंतित नहीं होता। बड़ी आसानी से बेटियों की शादी अच्छे से होती है । उन्होंने नव दंपतियों से कहा कि आप दोनों बेटा- बेटी सात फेरे के साथ-साथ वचन ले रहे हैं, इनका पालन कर अपने परिवार को खुशहाली प्रदान कर मांगलिक जीवन प्रारंभ करें।
इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में समस्त नव दंपतियों को 49- 49 हजार रुपये के चैक भी प्रदान किए।
जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पूजा जैन ने समस्त नव दंपतियों को कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विवाह प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।