*भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत गनियारी*
बंडा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गनियारी में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है जहां सामुदायिक सोख्ता गड्ढा सामुदायिक नाडेप निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी बिल लगाकर भुगतान किया जा रहा है जहां बिलो में स्पष्ट राशि नहीं दिख रही है और बिल धुंधले दिखाई दे रहे हैं समझ में यह नहीं आ रहा है कि या तो यह बिल ही ना लगाए होते और अगर बिल लगाए हैं तो धुंधले क्यों लगाए गए हैं यह समझ के परे है ऐसे कर्मचारियों भ्रष्टाचारियों पर उच्च अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे जिससे यह कर्मचारी अपनी मनमर्जी करने में लगे हुए हैं इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव हरिदास अहिरवार से बात की गई तो उन्होंने बड़े दबंग अंदाज में यह कहते हुए बात टाल दी कि आपको जो करना है कर ले समझ में यह नहीं आ रहा की किस नेता या किस दबंग की वजह से महोदय इतना बोल रहे हैं जबकि बंडा सीईओ प्रतिष्ठा जैन की माने तो उन्होंने सचिवों को आदेश किया है कि ऐसी बिल ना लगाएं और अगर किसी को बिल चाहिए हो तो वह पहले सूचना का अधिकार लगाए फिर 1 महीने इंतजार करें और उसके बाद अगर मर्जी हो गई तो बिल मिल जाएंगे
Tags:
mp