*भगवान भरोसे चल रहा विद्यालय*
*दोपहर में पहुंचते हैं शिक्षक विद्यालय*
बंडा
बंडा ब्लाक में आए दिन विद्यालयों के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसे शिक्षकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जिसका नतीजा यह हो रहा है की शिक्षक लापरवाही पर लापरवाही बरते जा रहे हैं उन्हें ना तो उच्च अधिकारियों का डर वह बचा है ना ही किसी जनप्रतिनिधि का वह लगातार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिन्हें बच्चों के भविष्य की जरा भी परवाह नहीं आपको बता दें बंडा ब्लाक के जेजट खेड़ा विद्यालय में पदस्थ शिक्षक संदीप कुडारिया जो विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थ हैं लेकिन वह अपने पद की गरिमा नहीं समझते जो 1:30 विद्यालय में उपस्थित होते हैं और समय अनुसार चले जाते हैं यह उनका प्रतिदिन का आना जाना है जिन्हें बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता नहीं दिख रहा और ना ही ऐसी शिक्षकों पर जन शिक्षकों द्वारा कार्यवाही की जा रही है इस संबंध में जब जन शिक्षक संदीप कुमार जैन से पूछा गया उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कार्यवाही करवाता हूं वही
इनका कहना
बंडा बीआरसी मंत रामअहिरवार का कहना है की कार्यवाही करवाते हैं ब आप को अवगत कराएंगे