बण्डा विधायक पहुंचे ओला पीड़ित किसानों के बीच

बण्डा विधायक पहुंचे ओला पीड़ित किसानों के बीच 
मधुर मिश्रा
बण्डा - विगत दिवस अत्याधिक बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलें नष्ट होने से किसानों पर आई विपत्ति पर ग्राम सिमरिया, चंदौख, गड़र, रामचन्द्रपुरा, सहावन एवं बूढ़ाखेरा के किसानों के बीच बंडा विधायक तरवर सिंह बंटू भैया ने पहुंच कर किसानों को साहस बंधाया बंडा विधायक ने कहा कि, विधानसभा के चलते मैं समय पर आप लोगों के बीच में नहीं पहुंच पाया लेकिन संबंधित अधिकारियों को, तत्काल सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को, मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए थे व मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के समक्ष उपस्थित होकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया, हर हाल में फसल के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा चाहे इसके लिए मुझे आंदोलन ही क्यों न करना पड़े इस असवर पर शुभम तिवारी गड़र, अर्जुन सिंह बूढ़ाखेरा, धर्मेन्द्र ठाकुर गजेन्द्र सिंह सिमरिया,लाखन सिंह छापरी,कमल पटेल,अवधेश तिवारी,सलीम खान,सौरभ दुबे चंदौख,अभि मिश्रा सुम्मेरा, शिम्बू राय, उद्देत सेन, जमना प्रसाद अहिरवार सरपंच ग्राम पंचायत सिमरिया उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post