महिला जैन मिलन सुभाष नगर शाखा क्रमांक 10 द्वारा मासिक मीटिंग वीरांगना सचिव निधि जैन के घर से की जिसमें महावीर प्रार्थना शुरुआत से की उसके बाद जैन तंबोला खेला गेम खेलें और सभी बहनों ने होली मिलन का कार्यक्रम कियाउसमें शामिल वीरांगना चेयर पर्सन मंजू सतभैया वीरांगना संरक्षिक संगीता जैन पड़े ले वीरांगना संयोजिका सरिता जैन अध्यक्ष नीता जैन सचिव निधि कोषाध्यक्ष अनीता जैन सभी सदस्य शामिल रहे बड़ी ही धूमधाम से होली मिलन संपन्न हुआ