महिला जैन मिलन नेमिनगर शाखा दमोह, क्षेत्र -10, की मासिक मीटिंग

महिला जैन मिलन नेमिनगर शाखा दमोह, क्षेत्र -10, की मासिक मीटिंग वीरांगना रोशनी जैन के निवास पर आयोजित हूई |महावीर प्रार्थना के साथ मीटिंग की शुरुआत हूई, ततपश्चात इस वर्ष के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमे अध्यक्ष पद पर वीरांगना सीमा जैन, मंत्री पद पर वीरांगना अनीता जैन, कोषाध्यक्ष पद पर वीरांगना डॉली जैन को सर्व सहमति से चुना गया |गत दिवस हुए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं होली मिलन का कार्यक्रम हुआ, सभी ने मनोरंजक गेम खेले एवं साथ मिलकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया | गेम में जीतने वाले सदस्यों को पुरुस्कार एवं पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान व नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया |मीटिंग में सभी सदस्यों की सहभागिता रही |
अति वीरांगना कविता ऋषभ जैन
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

Post a Comment

Previous Post Next Post