महिला जैन मिलन सुभाष नगर शाखा की बहनों ने किए वस्त्र दान
महिला जैन मिलन सुभाष नगर शाखा की बहनों ने किए वस्त्र दानमहिला जैन मिलन सुभाष नगर शाखा कृ 10 की वीरांगना बहिनों ने शासकीय प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को ठंड से बचाव हेतु वस्त्र दान किए एवं अध्ययन हेतु पेन कापी दिए एवं स्वलपआहार कराया उसके बाद हम सभी ने मिलकर एक विशेष कार्यक्रम में मनोरंजन हेतु गेम्स खेल कर उपहार दिए सब एक साथ पिकनिक मनाने के लिए भोजन किए सभी को बहुत आनंद आया बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सभी अपने घर आए इस कार्यक्रम में शामिल श्री मति मंजू सतभैय्या चेयरपरसंन श्री मति नीताराजकुमार जैन अध्यक्ष श्री मति अनीता जी श्री मति निधि जैन श्री मति अनुभा श्री मति शुभी श्री मति संजू श्री मति स्मिता श्री मति सीमा श्री मति कीर्ति श्री मति नीलम श्री मति प्रतिभा श्री मति प्रज्ञा एवं अतिवीर राष्ट्रीय मंत्री श्री कमलेनदर जैन अतिबीर श्री विमल सतभैय्या थे जिन्होंने सभी शिक्षक को सम्मानित किया