बाल वर्ग की बहिनों ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय स्तर पर जीता खिताब
बण्डा - भगवान श्रीकृष्ण की पावन नगरी वृंदावन उत्तरप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की महिला वॉलीवाल प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर सरस्वती शिशु मंदिर बण्डा की बहिनों ने मध्य क्षेत्र ( मध्य प्रदेश + छत्तीसगढ़ ) का नेतृत्व करते हुये विजय श्री हासिल की अखिल भारतीय स्तर की इस महिला वॉलीवाल प्रतियोगिता में बाल वर्ग की बहिनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिहार की टीम को पराजित कर जीत हासिल की है इस खेल प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर बण्डा की संस्था से बाल वर्ग की बहिनों में श्रद्धा विश्वकर्मा, दीपा नामदेव, अक्षरा लोधी, साक्षी विश्वकर्मा ने प्रमुख रूप से भाग लिया इन बहिनों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित महिला वॉलीवाल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर संस्था एवं नगर का नाम रोशन किया है इनकी सफलता पर संस्था प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन भूसा, सचिव भगवत विश्वकर्मा, छात्र नेता पं. दीपक दुबे बण्डा, बलिराम दुबे, राकेश उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, शैलेंद्र बुंदेला, प्रवीण आठिया, सूर्यकांत चतुर्वेदी सहित समस्त आचार्य परिवार ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं
Tags:
mp