राहतगढ़ रोजगार मेला में 600 से अधिक युवक-युवतियों को मिला रोजगार

राहतगढ़ रोजगार मेला में 600 से अधिक युवक-युवतियों को मिला रोजगार
_
रोजगार पाकर खुश हुए युवक-युवती
_
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ विकासखंड में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा आयोजित रोजगार मेला में 600 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान किया गया।
 जिला रोजगार अधिकारी श्री एम. के .नागवंशी एवं श्रीमती अंगूरी सिंह ठाकुर ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में राहतगढ़ विकासखंड में रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की 25 कंपनियों ने भाग लेकर एवं युवतियों को रोजगार देने की पहल की ।
उन्होंने बताया कि मंत्री श्री राजपूत लगातार बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में यह  रोजगार मेला आयोजित किया गया  है।उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में 2275 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया एवं विभिन्न कंपनियों के सामने साक्षात्कार दिए। उन्होंने बताया कि 2275 बेरोजगार युवक युवतियों में से रोजगार मेला में आई विभिन्न कंपनियों ने 602 बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया ।उन्होंने बताया कि इसमें ₹5000 से लेकर ₹25000 तक का वेतन प्रदान किया जाएगा। रोजगार मेला में रोजगार पाकर युवक-युवती खुश नजर आए एवं उन्होंने मंत्री श्री राजपूत सहित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्य प्रदेश शासन का धन्यवाद दिया। #JansamparkMP

Post a Comment

Previous Post Next Post