सागर में नदी में डूबने से बालक की मौत:


सागर में नदी में डूबने से बालक की मौत:दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था, गहरे पानी में जाने से डूबा


सागर के राहतगढ़ में नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से बालक डूब गया। घटना में बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार अबुजर पुत्र नवाब कुरैशी उम्र 15 साल निवासी वार्ड क्रमांक 9 राहतगढ़ रविवार को अपने दोस्तों के साथ नगर से सटे बड़े पुल के पास नदी में नहाने के लिए गया था। वह दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था।


तभी गहरे पानी में जाने से पानी में डूब गया। जैसे ही अबुजर पानी में डूबा तो दोस्तों ने शोर मचाया और परिवार वालों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में गोते लगाकर बालक को पानी से बाहर निकाला। तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर राहतगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

@danik bhaskar



Post a Comment

Previous Post Next Post