गरीब असहाय लोगों की मदद में हमेशा तत्पर राहुल शर्मा

खबर हकीकत
 विशेष कार्यक्रम शख्सियत
नाम-     राहुल शर्मा 

पद -  मंडल उपाध्यक्ष भाजपा शाहगड
   
जन्म - 4 अगस्त सन 1992

पिता - श्री भागीरथ प्रसाद शर्मा

 निवास-  ग्राम बरायठा

यूं कह तो राहुल शर्मा का नाम एक युवा भाजपा नेता के तौर पर लिया जाता है जोकिंग भाजपा में शाहगढ़ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं जिन्होंने अपनी छवि एक समाजसेवी के तौर पर बनाई हुई है जो खरी और स्पष्ट राजनीति करना पसंद करते हैं इनकी राजनीति में आज तक किसी भी प्रकार का कोई दाग नहीं लगा है उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बरायठा से प्रारंभ की जो कि एक ग्रामीण क्षेत्र है वहां से निकलकर राहुल शर्मा आज शाहगढ़ मंडल उपाध्यक्ष के पद तक पहुंच चुके हैं राहुल शर्मा यह डंके की चोट पर खरी राजनीति करते हैं इन्होंने कोरोना काल में गरीब असहाय लोगों की दिन रात सेवा की बा जरूरतमंदों को हर संभव मदद कर खानपान व अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराएं ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया ग्रामीण क्षेत्रों की गली मोहल्ले में सैनिटाइज का छिड़काव करते अनेकों बार देखा होगा जिन्होंने समाज सेवा का जहां मौका मिलता है वहां तुरंत उपस्थित हो जाते हैं इनका युवा वर्ग में अच्छा खासा नाम है राहुल शर्मा एक गौ सेवक भी है जो ग्रामीण क्षेत्रों में गो माता की निरंतर सेवा करते रहते हैं जहां कहीं भी इन्हें बीमार या लाचार गाय मिलती है यह तुरंत जाकर उनकी उचित देखभाल करवाते हैं राहुल शर्मा की माने तो उनका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के
व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है उनकी माने तो कोई भी गरीब असहाय लोग शासकीय योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए राहुल शर्मा विगत 9 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैंत्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन शाहगढ़ जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 से जनपद सदस्य का चुनाव कुछ मतों के अंतर से पराजित हुएग्राम में 108 एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस उपलब्ध कराई मैंने देखा कि ग्राम एवं क्षेत्र के लोग एंबुलेंस को लेकर हमेशा परेशान होते हैं और बंडा  दलपतपुर शाहगढ़ की दूरी क्रमशः 30 किलोमीटर है वहां की एंबुलेंस हमेशा व्यस्त रहती थी किस कारण से यहां के मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिल पाती थी पत्राचार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शासन को अवगत कराया एवं सागर सांसद राज बहादुर सिंह जी के द्वारा हमें दो एंबुलेंस प्राप्त हुई आज ग्राम में 2 एंबुलेंस है
सामाजिक धार्मिक कार्यों में अग्रसर ग्राम  क्षेत्र में प्रत्येक कार्यक्रम में संपूर्ण भागीदारी
गौ सेवा के लिए युवाओं की टीम

1 Comments

Previous Post Next Post