सिद्ध क्षेत्र श्री झिरी मे हुआ मित्र मिलन कार्यक्रम
बंडा
मधुर मिश्रा की कलम
9399013425
नेन्धरा ग्राम से 2 से 3किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिद्ध क्षेत्र
श्री झिरी पर सिद्ध बाबा के धाम पर मित्र मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे समस्त क्षेत्र के युवा साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजन करता कार्तिक दुबे कंदवा रहे जिन्होंने डा. गौर की जन्म जयंती के उपलक्ष्य मे एक मित्र मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे सर्ब प्रथम डॉ गौर की छायाचित्र पर पुष्प व रोरी अर्पित कर किया गया जिसके बाद डॉक्टर गौर के जीवन से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई और उनके द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया गया बा डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न मिले ऐसी बातें रखी गई जिसके पश्चात सभी मित्रों द्वारा मिलजुल कर भोजन ग्रहण किए गए वा एक दूसरे से मिलजुल कार कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोधी कार्तिक दुबे राघवेंद्र लोधी खेत सिंह लोधी शुभम तिवारी मालक राजपूत अभिषेक राजपूत धर्मेंद्र लोधी देवेंद्र लोधी अमर सिंह लोधी बरा सोवेन्द्र लोधी मोकलमउ मोहन लोधी नैनधरा रोहित साहू नैनधरा संजय लोधी नैनधरा जीवन लोधी मनोज लोधी नैनधरा
मनीष लोधी भोले सेन नीलेश लोधी हीरा पाल अमित साहू राहुल लोधी खचोरी लोधी अभिषेक लोधीचंद्रभान लोधीपृथ्वी राजपूत बसंत नामदेव राजा रजक
Tags:
mp