बण्डा - चापा छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रांतीय स्तर वर्ग वॉलीवाल प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम ने भाग लिया जिसमे बाल वर्ग की बहिनें विजयी रहीं महाकौशल प्रांत की ओर से नेतृत्व करते हुए बण्डा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल वर्ग की बहिनों ने जीत हासिल कर अखिल भारतीय स्तर पर अपनी जगह बनायी है जिनकी अब अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता वृंदावन में आयोजित की जायेगी इस खेल प्रतियोगिता में संस्था से बाल वर्ग की बहिनों में श्रद्धा विश्वकर्मा, दीपा नामदेव, अक्षरा विश्वकर्मा, साक्षी विश्वकर्मा ने प्रमुख रूप से भाग लिया इनकी सफलता पर संस्था प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन भूसा, सचिव भगवत विश्वकर्मा, बलिराम दुबे, कल्पना पाण्डेय, राजेंद्र सिंह, राकेश उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह बुंदेला, प्रवीण आठिया सहित सभी आचार्य परिवार ने बधाई प्रेषित की हैं वहीँ विजयी हुयी बहिनों को नगर के युवा समाजसेवी एवं छात्र नेता पं. दीपक दुबे बण्डा ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी हैं
Tags:
mp