*हटा जनपद पंचायत की मुराछ में हाई स्कूल खोले जाने एवं भटदेवा से खमरिया कला तक प्रधानमंत्री सड़क स्वीकृत करने बाबत विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा पत्र*


*हटा जनपद पंचायत की मुराछ में हाई स्कूल खोले जाने एवं भटदेवा से खमरिया कला तक प्रधानमंत्री सड़क स्वीकृत करने बाबत विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा पत्र*

*पत्रकार उपेंद्र प्यासी सौजन्य मुलाकात कर रखी थी मांग ज्ञापित किया आभार*

दमोह ( ) दमोह जिले के वरिष्ठ युवा पत्रकार एवं पत्रकार विकास परिषद के मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र प्यासी में गत माह पत्रकार विकास परिषद के एक कार्यक्रम के दौरान भोपाल में मध्य प्रदेश के यशस्वी विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम जी से सौजन्य मुलाकात करते हुए दमोह जिले के हटा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम मुराछ में हाई स्कूल ना होने के कारण छात्र छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य पर असर पड़ने की बात को रखते हुए ग्राम मुराछ में हाई स्कूल संचालित किए जाने एवं भटदेवा से खमरिया कला तक सड़क ना होने के कारण आम जनमानस के आवागमन में काफी कठिनाइयों का जिक्र करते हुए सड़क निर्माण की मांग को एक सौजन्य मुलाकात के दौरान रखा था । जिस पर मध्यप्रदेश के यशस्वी विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम ने कलेक्टर जिला दमोह को पत्र लिखकर हटा जनपद पंचायत अंतर्गत मुराछ मे हाई स्कूल खोले जाने एवं भटदेवा से खमरियाकला तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कराए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र लिखा था उक्त पत्र में कार्यवाही करते हुए कलेक्टर दमोह द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला दमोह को पत्र जारी कर अभिलंब कार्यवाही कर माननीय विधानसभा अध्यक्ष को की गई कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है पत्रकार उपेंद्र प्यासी द्वारा किए गए इस अभिनव प्रयास व पहल से क्षेत्र के आम जनमानस में प्रसन्नता का माहौल है तो वही पत्रकार उपेंद्र प्यासी प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार विकास परिषद मध्य प्रदेश, मोहन पटेल प्रदेश सह सचिव पत्रकार विकास परिषद मध्य प्रदेश, विजय यादव जिला अध्यक्ष पत्रकार विकास परिषद जिला दमोह, सौरभ ताम्रकार संभागीय उपाध्यक्ष सागर संभाग पत्रकार विकास परिषद के द्वारा माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय द्वारा दमोह जिले के ग्रामीण अंचलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़े जाने हेतु तात्कालिक रूप से की गई कार्यवाही के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए जिला कलेक्टर महोदय के प्रति भी आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है सौजन्य मुलाकात के दौरान उपरोक्त पत्रकार गण भी पत्रकार उपेंद्र प्यासी के साथ उपस्थित रहे । अब देखना यह है कि इस तमाम मामले में प्रशासन कब तक इस पत्र के आदेश को अमलीजामा पहना पाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post