उज्जैन में BJP पार्षद ने महिला को सरेराह दीं गालियां:बोले- तेरी औकात इतनी कि तू मुझसे बात करे, ज्यादा बोली तो...के रख दूंगा

 


बीजेपी पार्षद महेंद्र सिंह चौहान के।गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ तो पार्षद ने पड़ोसी महिला को धमकाते हुए जमकर गालियां दीं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने VIDEO के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

बीजेपी पार्षद महेंद्र सिंह चौहान दयानंद काॅलोनी में रहते हैं। उनके पड़ोस में ममता बैरागी रहती हैं। गुरुवार को पड़ोसियों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बड़ा की दोनों सड़क पर भी भिड़ लिए। पार्षद ने महिला को धमकाते हुए कहा, तू वही है न जो फोन करके कह रही थी कि मुझे तेरी जरूरत है। तेरी....। तू तेरी मां को समझा...। वहां मौजूद लोगों ने इसका VIDEO बना लिया। उन्होंने महिला के बेटे के साथ भी अभद्रता की। पीड़िता शुक्रवार को थाने पहुंची और FIR दर्ज करवाई।

गाड़ी हटाने की बात पर हुआ विवाद
ममता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे उनका बेटा दीपेश बाइक से घर आ रहा था। जामुन चौक पर पार्षद और लोनिवि प्रभारी महेंद्र सिंह का बेटा गौरव अपनी कार धो रहा था। दीपेश ने गौरव को गाड़ी साइड में हटाने को कहा तो गौरव ने दीपेश के साथ अभद्रता की। मैंने गौरव को समझाने का प्रयास किया तो गौरव के पिता महेंद्र सिंह आ गए। उन्होंने धमकाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post