उल्लेखनीय है कि देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में घमंडी अहिरवाल सहित दो अन्य की गई हत्या के मामले में बनाए गए सात आरोपितों में से छह की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें एक आरोपित अभी भी फरार है। इन आरोपितों द्वारा जिनमें मुख्य रूप से मनीष पटेल द्वारा मकान एवं दुकान के नाम पर किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, एसडीएम दमोह गगन विशेन, एसडीएम पथरिया अंजलि द्विवेदी, नायब तहसीलदार रामकिशोर उदैनिया, देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा, सागर नाका प्रभारी गरिमा मिश्रा सहित अन्य एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान आरोपित पक्ष के किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं किया गया बल्कि इन मकानों दुकानों में रखे हुए सामान को भी प्रशासन द्वारा मनीष पटेल की पत्नी को सुपुर्द कर दिया गया।
पंचनामा तैयार कर सामग्री स्वजनों को सौंपी : अवैध निर्माण हटाने के पूर्व मकान/दुकान की सामग्री का पंचनामा तैयार कर सामग्री परिजनों को सौंपी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजस्व अमला के साथ पुलिस बल मौजूद था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया अवैध निर्माण हटाया गया है नियमानुसार विधिसंगत कार्रवाई की गई है। जो अतिक्रमण था उसको हटा दिया गया है। एक मकान था जिसमें छोटी दुकान भी थी उसको हटा दिया गया है। दुकान के सामान को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम अंजलि द्विवेदी ने बताया शासकीय जमीन पर अवैध रूप से आरोपितों द्वारा निर्माण किया गया था। इसे कलेक्टर के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पूरा अवैध निर्माण हटा दिया गया है।