बॉबी अली
भगवाँ
पोर्ट ब्लेयर की युवती ने पशु चिकित्सक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए
सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, शादी का झांसा देकर युवती को बुलाया
भगवाँ। फेसबुक पर दोस्ती हुई और वाट्सएप से बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया। दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई। युवक ने युवती को अपने घर बुलाया और शादी का झांसा देकर युवक दुष्कर्म करता रहा। जब बात बिगड गई तो मामला पुलिस थाने पहुंच गया। असल में यह कहानी बडामलहरा पुलिस अनुविभाग के भगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय पशु चिकित्सालय घुवारा में पदस्थ्य डॉक्टर और पोर्ट ब्लेयर दक्षिण अंडमान निवासी एक 31 वर्षीय युवती के बीच की है। युवती ने मामले का खुलासा किया कि, दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हुई और वर्ष 2019 में वाट्सएप की ट्रेन में बातचीत का सफर शुरु हो गया। दोनों की बातचीत का सिलसिला निरंतर चलता रहा और दोस्ती एक दिन प्यार में बदल गई। एक दूसरे को फोटो वीडियों भेजे गये दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया और दोनों शादी के लिए राजी हो गये। 4 साल की पहचान के बाद युवती पोर्ट ब्लेयर से घुवारा जहाँ दोनों एक दूसरे के साथ रहे। युवती का आरोप है कि, पशू डॉक्टर ने मुझे नशीला पदार्थ देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। पीडित युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो 15 दिन बाद पुलिस ने पशू डॉक्टर के विरुद्ध मामला पंजीबद्द किया जिसमें पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया जिसमें आरोपी सलाखों के पीछे चला गया। युवती ने बताया कि, जमानत के 28 दिन बाद आरोपी जेल से बाहर आया और विभाग में दोबारा ड्यूटी करनें लगा। युवती का आरोप है कि, पुलिस ने आरोपी पशू डॉक्टर के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं किया बल्कि अन्य किसी धाराओं में पंजीबद्ध किया। युवती ने गुमराह करनें के आरोप लगाते हुए सीएम हेल्प लाइन व पुलिस महानिदेशक भोपाल को पत्र देकर न्याय संगत कार्रवाई करते हुए धाराएं बढानें की गुहार लगाई है।
डॉक्टर मामला वापस लेने का दवाब बना रहा
युवती का आरोप है कि, पशू डॉक्टर द्वारा केस वापस लेनें के लिए निरंतर दबाव बनाया जा रहा है और मारपीट करनें के लिए ग़ुंडे तक भेज रहा है। युवती ने मीडिया को बताया कि वह 7 अकटूबर 2022 को पशु चिकित्सा विभाग के जिला कार्यालय छतरपुर डॉक्टर की शिकायत लेकर गई थी तभी उसे गुंडों ने मोटर साईकिल से घेर लिया और केस वापस लेनें की धमकी देते हुए हमला कर दिया। युवती की रिपोर्ट पर छतरपुर पुलिस ने 2 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 190, 294, 506, 34 आईपीसी अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया था।
न्याय के लिए भटक रही युवती
घटना के बाद पीडित युवती न्याय पानें के लिए दर दर भटक रही है और भगवां घुवारा, छतरपुर पुलिस सहित पुलिस महानिदेशक भोपाल, महिला आयोग भोपाल, पशु चिकित्सा विभाग भोपाल सहित तमाम अधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रही है। युवती ने जहाँ पशू डॉक्टर पर धोखाधडी कर दुष्कर्म करनें का आरोप लगाया है
इनका कहना
विमल तिवारी जिला अधिकारी छतरपुर
जब पत्रकार द्वारा जिला अधिकारी से बात की गई तो युबति को माँ बहिन की भद्दी गालियां देते हुए घुवारा में पदस्थ आरोपी पशू डॉक्टर का सपोर्ट करते हुए युवती पर ब्लैक मेल करनें के आरोप लगाये है। जिला अधिकारी बिमल तिवारी का आरोप है कि, मामला मेरे संज्ञान में हैं युवती आरोपी डॉक्टर से 5 लाख रुपये ऐंठनें के इरादे से उसे ब्लैक मेल कर रही है।
Tags:
chatarpur mp