MP में चालान वसूलने में जबलपुर नंबर-1:15 दिनों में 13 हजार से वसूली, दूसरे में भोपाल, तीसरे नंबर पर रहा ग्वालियर

 


जबलपुर जिला मध्य प्रदेश में सर्वाधिक चालानी कार्रवाई करने वाला पहला जिला बन गया है। जबलपुर जिले में बीते 15 दिन (6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक) 15 हजार 105 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है। दूसरे नंबर पर भोपाल और तीसरे नंबर पर ग्वालियर रहा है। भोपाल में 5 हजार 966 और ग्वालियर में 3 हजार 313 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई हुई है।

ASP प्रदीप शेंडे के मुताबिक 2 पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जबलपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। स्कूल कॉलेज और सड़कों में लगातार रैली निकालकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के तहत जागरूक भी किया जा रहा है।

पुलिस ने भी बरती लापरवाही; होगी विभागीय कार्रवाई

एसपी प्रदीप शेंडे का कहना है नियम सभी के लिए है। यदि पुलिस के द्वारा भी हेलमेट नहीं लगाया जाता है तो उन पर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। हेलमेट नहीं लगाने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी विभागीय जांच की जाएगी।

लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी

त्योहार होने के कारण पिछले 5 दिनों से हेलमेट लगाने की लोगों को समझाइश दी जा रही थी, लेकिन एक बार फिर चलानी कार्रवाई तेजी से की जाएगी। जिसमें जिले के लोग हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक हो सके। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी जबलपुर जिले में जागरूकता का अभाव लगातार देखा जा रहा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post